राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हदसा हो गया। जहां आजमगढ़ परिवहन निगम की बस ट्रक से टकरा कर हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। जहां 4 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मोबाइल फोन चला रहा था चालक
जानकारी के मुताबिक बस चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि बस चालक बस चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा था। यात्रियों ने के मना करने के बाद भी चालक नहीं माना और ये हादसा हो गया।
आपको बता दें यह घटना बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के समनामऊ गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की है। जहां आजमगढ़ डिपो की एक बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी इस दौरान वह ट्रक से टकरा गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। जहां से डाक्टरों ने चार यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है।
4 यात्रियों की हालत चिंताजनक
यात्रियों ने बताया कि बस चालक बस चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा था। इस को लेकर कई बार यात्रियों ने उसे मना भी किया। लेकिन वह नहीं माना। जिसके चलते बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में बस एक ट्रक से टकरा गई जिसमें यह सभी यात्री घायल हुए हैं। और 4 यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।