लखनऊ: भारत नेपाल आस्था यात्रा टूरिस्ट ट्रेन अब अयोध्या, वाराणसी, पशुपतिनाथ का कराएगी दर्शन

Breaking

लखनऊ: आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से भारत नेपाल आस्था यात्रा टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये टूर दस दिन का होगा जिसमे अयोध्या, वाराणसी प्रयागराज के साथ नेपाल में पशुपतिनाथ (काठमांडू) की यात्रा शामिल है। इस यात्रा के दौरान चार महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों और विरासत स्थलों के दर्शन कराये जायेंगे। यह यात्रा आगामी 31 मार्च को लुधियाना से शुरु होगी और 9 अप्रैल को समाप्त होगी । इस ट्रेन का स्टापेज चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा और कानपुर में होगा । यात्रा के दौरान अध्योया में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयूघाट, नंदीग्राम। काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप। वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर,संकटमोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मंदिर,वाराणसी घाट पर गंगा आरती।प्रयागराज में गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर भी शामिल हैं।

संभल : कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढही, मलबे में दबकर अब तक 8 लोगों की मौत, 11 लोगों को किया रेस्क्यू, राहत बचाव अभियान जारी

इस पैकेज में 3 एसी कोच ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। सुपिरियर श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 41090 प्रति व्यक्ति है। दो,तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31610 प्रति व्यक्ति है।