लाटघाट के स्थित रॉयल स्टार रेस्टोरेंट में प्रेमी प्रेमिका में हुई नोकझोंक के बाद प्रेमी ने खुद को मारी गोली

CRIME

सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर लाटघाट के पास स्थित रॉयल स्टार रेस्टोरेंट में प्रेमी प्रेमिका में नोकझोंक के बाद प्रेमी ने अपने पास मौजूद असलहे के बट से जहां प्रेमिका के सिर पर हमला कर उसको बेहोश कर दिया वही तैश में आकर रेस्टोरेंट के ही टॉयलेट में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया और जीयनपुर कोतवाली पुलिस समेत आसपास के थाने की फोर्स पहुंच गई थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। शव को कब्जे में ले लिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों रोहुआर बैदौली स्थित मैना देवी कॉलेज में पढ़ते थे। प्रेमिका बीटीसी की छात्रा थी जबकि प्रेमी विशाल पुत्र रामबचन जम्मनपुर लाटघाट जीयनपुर का निवासी था। छात्रा रौनापार थाना के चिलबिली दाम चिलबिली की निवासिनी बताई जा रही है। फिलहाल शव को औपचारिक कार्रवाई के बाद थाने पर ले जाया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक से घूम रहे थे। फिर दोनों रेस्टोरेंट में पहुंचे और कुछ खाया पिया भी। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई।