बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में विवाहिता के कमरे से निकली समलैंगिक मोहब्बत की दास्तान ने सबको चौंका दिया। विवाहिता पति को छोड़ महिला मित्र से शादी की जिद पर अड़ गई है। तीनों पक्षों के साथ मामला थाने तक पहुंच गया। दिन भर चली बहस और चर्चा के बीच पुलिस मामले को सुलझाने में बेबस दिखी।
जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक की शादी 17 मई 2025 को एक गांव की युवती से हुआ था। 24 अगस्त को उसका पति मजदूरी पर गया था। मां और पिता खेत गए हुए थे। विवाहिता घर पर अकेले थी। उस समय विवाहिता ने अपनी महिला मित्र को घर के कमरे में बंद कर लिया। सुबह से शाम होने पर कमरा न खुलने पर अफरा तफरी मच गई। दरवाजा खोलने काफी प्रयास के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और अनहोनी के चलते दरवाजे को तोड़ने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन अंदर से बंद कमरे में विवाहिता को भनक लगते ही दरवाजा खोला तो सभी दंग रह गए।
क्या है पूरा मामला
बन्द कमरे का दरवाजा खुलते ही विवाहिता की महिला मित्र ने बताया कि ‘हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते है और मेरी शादी हो चुकी है, अब मैं लेने आई हूं’। इस बीच बहस में महिला मित्र ने धमकी के साथ कहा ‘या तो वह उसके साथ उसकी ससुराल में रहेगी या अपने साथ लेकर जाएगी’। (समलैंगिकता) की ये बात सुन कर ग्रामीण और परिवार के लोग सन्न रह गए। मामला खुलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। विवाहिता भी पति का साथ छोड़ अपनी महिला मित्र से जीवन बिताने की जिद पर अड़ गई। समलैंगिकता का ड्रामा देख गांव की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर डायल 112 और थाने की पुलिस पहुंची लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। विवाद निपटारे को लेकर सभी पक्षों को थाने पर बुलाया गया।