प्रभु बचाए इस गांव को लाभार्थी के खाते से उड़ाया प्रधान ने पैसा

स्थानीय समाचार

गाजीपुर/जखानिया

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी (मण्डल ब्यूरो वाराणसी)

प्रभु बचाए इस गांव को लाभार्थी के खाते से उड़ाया प्रधान ने पैसा

 

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक अंतर्गत एक ऐसा गांव जिस गांव का प्रधान अपने ही लाभार्थी के खाते से 10 से ₹15000 रुपए का हवा हवा ली कर दिया। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान ने लाभार्थी से कहा कि आपके खाते में पैसा आया है कि नहीं लाइए हम चेक कर दें और जैसे ही फिंगर लगाकर लाभार्थी के खाते में आए पैसे को चेक किया और उसमें से 10,000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया यह मामला जखनिया ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर सम्मानराय के ग्राम प्रधान रामाधार चौहान ने अपने ही ग्राम वासियों से आवास की किस्त आई है कि नहीं चेक करने के नाम पर लाभार्थी के खाते से 10, से 15,000 उड़ा ले गए। जब लाभार्थी ने पूछा प्रधान जी मेरा पैसा आप निकले है तो प्रधान ने कहा कि सचिव साहब मांगे हैं उनको देना है यह मामला ग्राम प्रधान के द्वारा स्वयं किया गया है आखिर गांव का मुखिया ही लुटेरा हो जाए तो उस ग्रामसभा का कैसे विकास होगा। आपको बताते चलें कि उस ग्राम सभा में कई ऐसे लाभार्थी हैं जो पात्र होते हुए भी अपात्र हैं और अपात्र लाभार्थी को आवास मुहैया करा दिया गया है जिसमें सचिव अंजनी सोनकर का मुख्य रोल है जब सचिव से पूछा गया तो सचिव ने साफ-साफ कहां की मुझे पैसे के बारे में कुछ नहीं पता है वही सचिव से पूछा गया की आप ही के कार्यकाल में पात्र और अपात्र की सूची बना है जिसमें अपात्र को पात्र, पात्र को अपात्र घोषित किया गया तो सचिव ने कहा यह सब पहले की बात है आखिर योगीराज में इतनी घुस खोरी बढ़ गई कि गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं कब मिलेगा उनको न्याय यह देखना है कि गाजीपुर की जिला अधिकारी महोदया ऐसे प्रधान सचिव पर कब करेंगे कार्रवाई