संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी। आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में स्थित के एन सिंह महिला महाविद्यालय पर लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों को मतदाता बनने के लिए फार्म वितरित किया गया वहीं उपजिलाधिकारी ने छात्राओं को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन 11 बजे के एन सिंह महिला महाविद्यालय पर बीटीसी व बीएड की छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया वही छात्रों को फार्म भी वितरित किया गया कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर छात्रों ने एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया वही महाविद्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता ने लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए मतदाता बनने के लिए जागरूक किया इस दौरान निर्वाचन लालजी बाबू ने छात्राओं को फार्म वितरित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जुलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा सर्वेंद्र बहादुर सिंह ने उप जिला अधिकारी अतुल गुप्ता को अंग वास्तव व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन सुमन राय वही अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सर्वेंद़ बहादुर सिंह,रविन्द्र यादव,सहित सैकड़ों की संख्या छात्रा मौजूद रही।