सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने व निलंबित लेखपाल को बहाल करने को लेकर आक्रोशित लेखपाल संघ ने बैठक की और तहसील का भ्रमण कर प्रदर्शन की साथ ही मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन बहिष्कार की चेतावनी देते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10:00 बजे तहसील परिसर में स्थित मंदिर पर सगड़ी परिसर में दरी, चट ,पोस्टर, बैनर के साथ लेखपाल संघ ने बैठक कर उपजिलाधिकारी शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त की वही उनके विरुद्ध रणनीति बनाकर तहसील का भ्रमण कर प्रदर्शन किया इस दौरान लेखपालों ने लेखपाल एकता जिंदाबाद के नारे लगाए देर शाम तक धरने पर बैठे रहे विदित हो देवारा खास राजा के लेखपाल पंकज कुमार के साथ मोहल्ला चौकी के सामने चाय की दुकान पर चौकी के दीवान मुक्तेश्वर के द्वारा एशिया क्रिकेट मैच को लेकर बहस में लेखपाल से गाली गलौज व मारपीट की गई और निलंबित लेखपाल की बहाली को लेकर 2 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह को सौंपा वहीं उन्होंने कहा मांग पूरी ना होने पर आज से लेखपाल अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे सभी शासकीय कार्यों का लेखपाल बहिष्कार करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से लेखपाल संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, राम सागर, सोनी ,पंकज ,दीपक , नफीस विपिन सिंह निर्भय सोनी संतोष स्नेहिल दिवाकर सहित दर्जनों से ऊपर की संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
