सगड़ी-आजमगढ
संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली पर गुरुवार को देर शाम शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई जिसमें परंपरागत त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की हिदायत देते हुए नई परंपरा का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया ।जहां क्षेत्र में 11 स्थानों पर शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। वही जीयनपुर नगर क्षेत्र में शिव बारात निकाली जाएगी जिसके लिए जो पहले से रूट निर्धारित है उसी के तहत ही यह शिव बारात निकाली जाएगी। नए रूट का चयन किसी भी दशा में न किया जाए ।साथ ही साथ तेज आवाज में डीजे आदि ना बजाएं एवं डीजे की ऊंचाई सामान्य स्तर पर जो पूर्व से निर्धारित की गई है। शिव मंदिर पर सुरक्षाकर्मी सुबह से ही लगाए जाएंगे जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी या समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने समस्त सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि जिन मंदिरों पर अधिक भीड़ हो उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। जिसे की घटना को तत्काल रोका जा सके। बैठक के उपरांत क्षेत्राधिकारी सगड़ी एवं कोतवाल जीयनपुर द्वारा शिव बारात व पूजा स्थल जीयनपुर के कोरिया पोखरा अजमतगढ़, जीयनपुर नगर का निरीक्षण करते हुए रूटों की जानकारी ली व हिदायत दी ।मौके पर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय सहित विजय चौहान प्रधान दीपक कुमार गुप्ता बृजेश जयसवाल कन्हैया लाल अग्रवाल जीशान मेहंदी नेहाल मेहंदी पारसनाथ तिवारी पवन कुमार मुन्ना यादव आदि रहे।