प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव
कोतवाली मांधाता गंदगी और अपराधियों से होगा मुक्त इसी पर चलता रहेगा अभियान — एस ओ पुष्पराज सिंह
क्षेत्र के अपराधियों के साथ थाना परिसर में चला सफाई अभियान।
कोतवाली मांधाता के नवागत एस ओ पुष्पराज सिंह कोतवाली परिसर में चलाया सफाई अभियान।
चार्ज पाते ही नवागत एस ओ पुष्पराज सिंह ने किया कप्तान के निर्देशन में कई गुड वर्क, अपराधियों को भेजा बंदी सुधार गृह।
*वर्षो से पड़े वाहनों को हाइड्रा से एक जगह रखवा कर और पूरे थाना परिसर को कराया साफ।*
*थाना क्षेत्र के अंर्तगत सभी पीड़ितों की होती रहेगी मदद दबंगों और अपराधियों पर होगी कठोर कार्यवाही,*
किसी भी प्रकार से समस्या होने पर बेहिचक पुलिस को दे सूचना और जिसके सहयोग से हो सकेगी कार्यवाही।
National Khabar 9
9415860759