खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking

 

उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने किया प्रेस वार्ता*

स्थान – खटीमा उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)

संवाददाता – ईश्वर सिंह

खटीमा के कांग्रेस विधायक तथा उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड भुवन चंद कापड़ी ने खटीमा के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता किया।  उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी विधायकों से सीडीओ के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर 10 विकास कार्यों की सूची मांगी गई है, जिस क्रम में खटीमा विधायक भुवन चंद कापड़ी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 10 विकास कार्यों की सूची तैयार कर प्रेषित किया है।

उन्होंने खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जलभराव से निजात के लिए सीवर लाइन का निर्माण, गौशाला का निर्माण, अनुसूचित जाति के बच्चों हेतु अंबेडकर छात्रावास का निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण, समूह से जुड़ी महिलाओं के रोजगार हेतु उच्च स्तरीय हथकरघा प्रशिक्षण एवं विपणन केंद्र, नगर पालिका वार्डों में 7 किलोमीटर इंटरलॉक टाइल्स रोड का निर्माण, पहेनिया भूड़ाकिशनी मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण, झाऊपरसा मार्ग में पुल का निर्माण, गांगी जीरो बंधा से नानक सागर मुख्य मार्ग तक मार्ग निर्माण, ग्राम सभा सिसैया के तोक मेलाघाट गांव में 3 किलोमीटर इंटरलॉक टाइल्स निर्माण, नगर पालिका के अंतर्गत खकरा व ऐंठा नाले के ऊपर मार्ग निर्माण आदि को प्राथमिकता के तौर पर शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान करने की गुहार लगाई है। जिसमें बॉबी राठौर, रवीश भटनागर, राजू सोनकर,नसीर खान, रेखा सोनकर, रेहान अंसारी के साथ यूवा नेता सामिल रहे।।