गाज़ीपुर
National खबर 9: सहसंपादक पुनित कुमार त्रिपाठी
खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर जश्न और उत्कृष्ट शिक्षा व सामाजिक सेवा हेतु सम्मानित हुए क्षेत्रिय जन-
मनिहारी। आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ पर गाजीपुर आजादी के शहादत में सबसे ज्यादा शहीद होनें वालें शहिदों के धरती के पूवा॔ंचल के शिक्षण संस्थान में गौरव स्थापित करनें वाले खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय व सहयोगी शिक्षण संस्थान के झंडा रोहण के मुख्य अतिथि मा0 ओमप्रकाश सिंह विधायक जमानियां व पूव॔ मंत्री जी व विशिष्ट अतिथि पंचम सिंह (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) यूसुफपुर व वरिष्ठ समाजसेवि मनिहारी के कर कमलों से झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम के तैयारी में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत से मंच पर मंचासीन अतिथियों का मन मुग्ध हो गया। विद्यालय के प्रबन्धक अशोक सिंह “पप्पू” के सौजन्य से विद्यालय में अच्छा मार्क से परीक्षा उत्रीण॔ होंनें वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर व शिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षिकाओं के विद्यालय में उत्कृष्ट सेवा हेतू सम्मानित माननीय विधायक व पूव॔ मंत्री के कर कमलों द्वारा सम्मानित होनें का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और माननीय मंत्री जी के द्वारा यूसुफपुर ग्राम सभा को ऐतिहासिक सवा॔ंगीण विकास के लिए पंचम सिंह जी को अंग वस्त्रम व मेडल देकर सम्मानित किया गया। व श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल को मेडल देकर पूव॔ मंत्री जी ने सम्मानित कर ट्रस्ट के द्वारा अनवरत सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों के कार्यों हेतू उत्साह वध॔न किया। खाकी बाबा सिद्धार्थ कान्वेंट विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज दुबे जी व महाविद्यालय के प्राचार्य अजय सिंह जी व अन्य शिक्षिक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। खाकी बाबा शिक्षण संस्थान के फाउंडर/प्रबन्धक अशोक सिंह “पप्पू” जी को शिक्षा क्षेत्र में पूवा॔ंचल में अपनें उच्च शिक्षण अनूशासन व गरीब असहाय छात्र छात्राओं के प्रतिवर्ष नि:शुल्क शिक्षा व उत्कृष्ट कार्य हेतु पंचम सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यूसुफपुर द्वारा विद्यालय के सहयोग सहायतार्थ हेतु एक लाख रुपये देनें का घोषणा पर उपस्थित सभी ने बहुत सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित महाकवि जनार्दन सिंह “सवो॔दय” बिनोद गुप्ता बंटी सिंह भडसर रामरतन सिंह प्रमोद दुबे रामअवध गुप्ता राजीव सिंह अजय सिंह “गुड्डू” प्रफूल्ल सिंह बिक्की सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहें।