संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
एक चौहान दंपत्ति के लगातार पांच बच्चे गंवा चुके थे जान
जन्म के साथ हो जा रही पीलिया को डा. सुमंत कुमार गुप्ता ने किया काबू
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला जमालपुर स्थित केशरीराज हॉस्पिटल में एक चमत्कारिक मामला प्रकाश में आया है। एक चौहान दंपत्ति के लगातार छह बच्चे जन्म के कुछ ही दिनों बाद जन्मजात पीलिया के कारण मर जा रहे थे। परेशान दंपत्ति अपनी छठवीं संतान को लेकर केशरीराज हॉस्पिटल में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमंत कुमार गुप्ता के पास पहुंचे। डॉक्टर सुमंत ने तत्काल बीमारी का गहन विश्लेषण कर समुचित इलाज किया और बच्चे को सकुशल बचाकर परेशान दंपत्ति को संतान सुख प्रदान करने का पुनीत कार्य किया।
रतनपुरा ब्लॉक के नसिराबाद निवासी सुनील चौहान व उनकी पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनके लगातार पांच बच्चे जन्मजात हो जा रही पीलिया के कारण जन्म के 4-5 दिनों में दिवंगत हो जा रहे थे। अब तक किसी डॉक्टर को उक्त बच्चों को बचा पाने में सफलता प्राप्त नहीं हुई थी। छठवें बच्चे के जन्म के बाद हम लोग उसे लेकर केशरीराज अस्पताल आये। यहां बेहद मृदुल स्वभाव के डॉक्टर सुमंत कुमार गुप्ता ने हमारे बच्चे को इलाज करके बचा लिया। हम दोनों लोग डॉक्टर साहब के आजीवन आभारी रहेंगे।
इस संबंध में डॉक्टर सुमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि इनके बच्चों को जन्म के साथ ही एनीमिया, हार्मोनल डिसऑर्डर, पीलिया व हीमोग्लोबिन टूटने की बीमारी हो जाती थी। यहां रिफर होकर आने के बाद तत्काल बीमारी को डाइग्नोस किया गया। पूरे प्रोटोकॉल व समुचित इलाज के बाद अब बच्चा स्वस्थ और खतरे से बाहर है।