भाजपा व्यापारियों से पैसे ऐंठ रही, केजरीवाल दिलाएंगे अभिशाप से मुक्ति: सिसोदिया

Breaking POLITICS

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शहर के कृष्णा नगर इलाके में व्यापारियों से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल उन्हें इस “अभिशाप” से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और पटपड़गंज के विभिन्न वार्डों में मार्च किया और लोगों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। आप नेता ने कहा कि ज्यादातर मुहल्लों में नालियां जाम हो गयी हैं और नाले का पानी बाहर बह रहा है।

उन्होंने कहा, “सड़कों पर पानी जमा रहता है जिससे बीमारियां पैदा होती हैं, लेकिन भाजपा ने इतने सालों तक इन सबकी अनदेखी की। भाजपा ने पिछले पांच सालों में कभी भी कचरा प्रबंधन को अपना कर्तव्य नहीं माना।’’ आप नेता ने कृष्णा नगर इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने व्यापारियों से पैसे वसूले और मनमाने ढंग से शुल्क लगाया, लेकिन वह पिछले 15 वर्षों में उचित पार्किंग व्यवस्था करने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही उसने कई अनुचित सीलिंग अभियान चलाए और कई व्यवसायों को बंद करने की कोशिश की जिससे कई परिवार प्रभावित हुए।” सिसोदिया ने कहा, “व्यापारी अब इससे परेशान हो चुके हैं। सात दिसंबर को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में केजरीवाल की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल व्यापारियों को भाजपा के इस अभिशाप से जल्द राहत दिलाएंगे।” उन्होंने दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की।