सुल्तानपुर ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद पांडेय
कटका क्लब सामाजिक संस्था ने कटका खानपुर क्षेत्र के रामरती इंटर कॉलेज में अनमय सिंह के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग लिया गया । सहयोग करने में छात्र- छात्राओं के साथ अध्यापकों ने हाथ बढ़ाया । इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा किकटका खानपुर में ‘सेव अनमय’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रामरती इंटर कॉलेज कटका खानपुर के छात्र-छात्राओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। छात्र-छात्राओं ने अपने जेब खर्च से गंभीर बीमारी से जूझ रहे 7 माह के अनमय के लिए रुपया एकत्रित किया।सात माह के पुत्र अनमय की बीमारी से जिले का हर नागरिक वाकिफ हो चुका है। बड़ी संख्या में रोजाना लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इस बात की चर्चा भी रोजाना है। हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने में जुटा है। जिले के कई ऐसे चेहरे हैं जो इस अभियान में शामिल होकर लोगों से बात कर मदद करवाने में जुटे हैं। इसी क्रम में कटका क्लब सामाजिक संस्था ने भी हाथ बढ़ाया है ।बता दें, अनमय के इलाज में 16 करोड़ से अधिक का खर्च आ रहा है। इसको लेकर जिले की कई स्वैछिक संस्थाएं अनमय की ज़िंदगी बचाने को लेकर अभियान चला रही हैं। इस मौके उपस्थित अमन मिश्रा , आयुष दुबे , व आध्यपक में रामजीत कुमार ,भूपेंद्र वर्मा , ओम प्रकाश यादव , वेरेन्द्र वर्मा , सर्वेशकन्त वर्मा , खुशबू पाल , अन्य लोग उपस्थित रहे ।