कार्तिक पांडेय ने यूजीसी नेट में 98.96 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर हुए उत्तीर्ण, लोगो ने दी बधाई

Education

 

कार्तिक पांडेय ने यूजीसी नेट में 98.96 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर हुए उत्तीर्ण,

 

प्रतापगढ़
✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार अतुल कुमार यादव

 

जिले के जेठवारा निवासी कार्तिक पाण्डेय ने हिंदी विषय से दिसम्बर 2022 के यूजीसी नेट परीक्षा को 98.96 प्रतिशत स्कोर के साथ उत्तीर्ण किया। यूजीसी नेट में यह इनका प्रथम प्रयास था। पहले प्रयास में ही प्रयास वह सफल हो गए। कार्तिक बड़े ही मेहनती व शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं। इनकी इस सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा 13 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस सफलता का श्रेय उन्होंने ने अपने पिता अनूप कुमार पांडेय व अपने गुरु डॉक्टर अशोक स्वामी को दिया है।

 

 

National Khabar 9

 

9415860759