गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो
करंडा ब्लॉक के सचिव मनोज यादव को किया गया सम्मानित
आयुष राज्य मंत्री ने सचिव को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गाजीपुर। आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम रायफल क्लब सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने झंडारोहण कर आजादी के वीर शहीदों को नमन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर सेनानियों के बलिदानों का वर्णन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने देश की सुरक्षा व संरक्षा तथा मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
आयुष राज्य मंत्री ने करंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बताते चलें कि यह वही सचिव है जो विकास खंड करंडा के धरवां ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरों से बचने के लिए सेंसर लगवाये थे।
सचिव मनोज यादव की जिन जिन ग्रामसभाओं का चार्ज मिला है उसको चार चांद लगाने का काम करते हैं।
सचिव ने बताया कि आज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि आयुष राज्य मंत्री ने मुझे सम्मानित किया।