कानपुर देहात: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के सुरक्षा काफिले की कार पलटी, चार पुलिस कर्मी घायल

Breaking

कानपुर देहात: कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा काफिले में जा रही कार के सामने अचानक चौरा के पास हाइवे पर ऑटो आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में कार पलट गई और चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी को कानपुर हैलट अस्पताल भेजा गया।

प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं लघु उद्योग कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने अमले के साथ सोमवार को अपने सुरक्षा काफिले के साथ कालपी बस स्टॉप से जनपद चित्रकूट की ओर जा रहे थे। तभी भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा के पास कैबिनेट मंत्री की गाड़ी के पीछे सुरक्षा में चल रही कानपुर देहात पुलिस की गाड़ी के सामने अचानक ऑटो आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में पुलिस की गाड़ी पलट गई। हादसे में कानपुर देहात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नरेंद्र बाबू (50), राजेश कुमार (40), दुर्ग विजय सिंह (29) व कांशीराम कॉलोनी निवासी कालपी निवासी चालक आकाशा साहू (27) घायल हो गए। सूचना पर कालपी एसडीएम अभिषेक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को कालपी सीएचसी भेजा गया। वहां उन्हें कानपुर देहात जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिस कर्मियों को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया। वही कैबिनेट मंत्री ने भी पुलिस कर्मियों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

बांदा: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठ गया पिता का साया, शादी तय होने के बाद नहीं हो पा रहा था रुपयों का इंतजाम…