प्रमोशन कर उपनिरीक्षक बने कमला प्रसाद

स्थानीय समाचार

सैदपुर| सैदपुर थाना स्थित कोतवाली के प्रांगण में दीवान के पद पर तैनात कमला प्रसाद सोनकर पुत्र बीपत राम को क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा ने स्टार लगाकर उप निरीक्षक बनने पर प्रमोशन की बधाई दी। कमला प्रसाद सन् 1988 बैच के आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे| वहीं 2018 में प्रोन्नत कर उन्हे मुख्य आरक्षी के रुप में शामिल किया गया था और अब वृहस्पतिवार को प्रमोशन कर उपनिरीक्षक के पद की जिम्मेदारी दी गई है।  कि वर्ष 2018 में सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया था और 26 जनवरी 2023 को भारत सरकार अति उत्कृष्ट सेवा पदक भी प्रदान किया गया था।