क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही का हुआ तबादला, विधि भूषण मौर्य को मिली जमानियां की कमान

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानियां (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही का हुआ तबादला, विधि भूषण मौर्य को मिली जमानियां की कमान। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार की शाम जनपद के 3 क्षेत्राधिकारियों का तबादला कर दिया। जिसके क्रम में जमानियां क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही का तबादला सैदपुर के लिए कर दिया गया है। अब इनके स्थान पर विधि भूषण मौर्य को जमानियां की कमान सौंपी गई है। बता दें कि विजय आनंद शाही ने बीते 25 जून 2022 में जमानियां क्षेत्राधिकारी का पदभार ग्रहण किया था। करीब 8 महीने के बाद अब इनका तबादला सैदपुर के लिए कर दिया गया है।