Ghazipur:
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
पत्रकार प्रदीप दुबे को जान से मारने की मिली धमकी गांजा बेवसाई ने दी धमकी।
गाजीपुर पत्रकार प्रदीप दुबे रिपोर्टर प्राइम न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व नैतिक आवाज हिंदी दैनिक पेपर के ब्यूरो चीफ को जान से मारने की मिली धमकी ऑडियो वायरल गाजीपुर में लगातार महीनों से गांजे की खबरें प्रकाशित करने के बाद कल जब दिव्यलोक पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपा उसके बाद भांग के कारोबारियों में मची खलबली मिली जान से मारने की धमकी आए दिन पत्रकारों को जान से मारने की धमकी मिलती है व कहीं हत्या भी होती है उसको लेकर प्रशासन जांच कर कड़ी कार्रवाई नहीं तो हो सकती है कभी भी हत्या।एक पत्रकार किसी खबर को छापने के लिए कितनी मशक्कत ओं से गुजरता है वह इस ऑडियो में आपको साफ सुनाई देगा और क्या-क्या झेलना पड़ता है पत्रकार को वह भी सुनाई देगा।एक तरफ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गांजे के कारोबारी गाजीपुर जनपद में खुलेआम मादक पदार्थ बेच रहे हैं उसको लेकर लगातार खबरें छपने लगी उसके बाद जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी देखिए इसके बाद प्रशासन क्या करता है कार्रवाई और कौन होता है जिम्मेदार।ग़ाज़ीपुर में लगातार खबरों के बाद दुल्लहपुर थाने के सिखडी के भाग व गांजा बेवसाई हीरा ने इस नम्बर से 9523 116914 दी एक पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी ऑडियो वायरल।