झनकैया पुलिस और एस एस बी ने बॉर्डर पर चलाया चैकिंग

Breaking Uncategorized

आज दिनांक 28/09/ 2022 को थाना झनकईया एस ओ रविंद्र बिस्ट के नेतृत्व में पुलिस के साथ साथ सशस्त्र सीमा बल ने भी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए चलाया

 चेकिंग अभियान। जहां 57 वीं बटालियन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर/सीमांत क्षेत्र  मेलाघाट के आस पास की स्थति पर पेट्रोलिंग की गई । वहीं सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया।