जीयनपुर कोतवाली प्रभारी ने दुष्कर्म के आरोपित को किया गिरफ्तार

CRIME

संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक युवक पर आरोप लगाया जिस सम्बन्ध में जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक युवती ने कोतवाली पर तहरीर देकर युवक पर विगत 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था वही नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म करने के साथ नशे में मांग में सिंदूर भरकर फोटो खींचकर युवती की ससुराल में भेज दिया जिसके कारण 23 अप्रैल को होने वाली शादी तोड़ दिया। वहीं 13 फरवरी को विरोध करने पर युवती से मारपीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया युवती की शुक्रवार को शिकायत पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने आरोपित को दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को मुखबिर की सूचना पर आंखेपुर बाजार से जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल के लिए भेज दिया।