संवाददाता उग्रसेन सिंह
प्रोपराइटर जवाहर जायसवाल
जखनियां (गाजीपुर)।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुक्रवार को जखनियां बाजार में दिनभर रौनक बनी रही। रक्षा सूत्र खरीदने के लिए महिलाओं और बच्चियों की भीड़ बाजार की दुकानों पर उमड़ पड़ी। हर कोई अपनी पसंद और बजट के अनुसार रंग-बिरंगी राखियां चुनता नजर आया। दुकानों पर परंपरागत सूती धागों से लेकर आकर्षक डिजाइन वाली राखियों तक की भरमार रही।
महिलाएं और बच्चियां दुकानदारों से मोलभाव करते हुए अपनी-अपनी पसंद की राखियां खरीदती दिखीं। इस दौरान बाजार में बच्चों की चहल-पहल और खरीदारी के उत्साह ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। वहीं, मिठाई की दुकानों पर भी दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बरफी और लड्डुओं की मांग सबसे अधिक रही।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इस बार त्यौहार के अवसर पर बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही बाजार में भाई-बहन के प्रेम और स्नेह की झलक साफ देखने को मिली। हर ओर से यही संदेश गूंज रहा था कि यह पर्व सिर्फ राखी का नहीं, बल्कि रिश्तों की मिठास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है।