जौनपुर की बेटी ने भी लोकसेवा आयोग की परीक्षा में छलांग लगाई

Special

सवाददाता : अरविन्द यादव
प्रयागराज : श्र्वेता सिंह ने भी उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में इस वर्ष बड़ी सफलता हासिल की है।वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की निवासी हैं।उनके पिता सत्य प्रकाश सिंह वहीं के टीडी कालेज में प्रिंसिपल पर हैं। जबकि उनकी माता गृहणी हैं। श्र्वेता सिंह को लोकसेवा आयोग की परीक्षा में बैठने की प्रेरणा पिता से मिली।घर परिवार में शैक्षणिक वातावरण होने के कारण वह लगातार मेहनत करती रही और अंत में सफलता ने उनके कदम चूमे। उन्होंने जौनपुर के सेंट जोंस स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की और बाद में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बीए और एमए की परीक्षा पास की। जिले का नाम रोशन करने पर उनके परिजनों और मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।