संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर
जखनियां ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नसरतपुर धिर जी मैं प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों के अनियमिता को लेकर ग्राम वासियों ने आवाज उठाई ग्राम वासियों ने कार्यों में पारदर्शिता की कमी मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया था यह आरोप पत्र जिला अधिकारी को सौंपने का भी उल्लेख किया प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से जांच करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नामित किया जांच के दौरान डीएसओ ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में काफी अनियमित पर असंतोष जाहिर किया इन कमियों में कार्यों की गुणवत्ता, सामग्री की उपयोगिता, दीप्ति पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगे हैं आप पूरे क्षेत्र की निगाहें इस बात पर टिकी है कि डीएसओ महोदय अपनी जांच रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष प्रस्तुत करते हैं और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है
