बाराबंकी: रामनगर कोतवाली क्षेत्र में तांत्रिक के भेष में आए दो बदमाशों द्वारा युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर विवेचना पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी। इस मामले में पैरवी शुरू कर जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।छह दिसंबर को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक का भेष बनाकर आए दो बदमाशों ने झोपड़ी में रह रहे परिवार को झांसे में लिया। हाथ देखने के बाद जब परिजन अपने काम में इधर-उधर व्यस्त हो गए तो दोनों ने झोपड़ी के अंदर घुसकर युवती से दुष्कर्म किया था। लेकिन भागने से पहले दोनोें को ग्रामीणों ने दबोचकर खूब पीटा था।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल व मनोज निवासी बाकीपुर थाना सफदरगंज को जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद निरीक्षण घटनास्थल, युवती के बयान व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 72 घंटे के अंदर विवेचना पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है।