संवाददाता वसीम खान के साथ मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की साप्ताहिक मीटिंग प्रभारी निरीक्षक द्वारा ली गई। इस दौरान श्रावण मास के दृष्टिगत रोड के किनारे और मंदिरों के आसपास स्थित अंडा और मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित करने हेतु हिदायत किया गया। साथ ही कांवड़ियों के साथ उचित और सही व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए अन्य आदेशों और निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया और अपराधियों के विरुद्ध निवारक कार्रवाई करने हेतु हिदायत की गई। इसके अलावा विवेचकों का अर्दली रूम भी लिया गया और विवेचना को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु हिदायत किया गया।
*मीटिंग के मुख्य बिंदु:*
– श्रावण मास के दृष्टिगत रोड के किनारे और मंदिरों के आसपास स्थित अंडा और मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित करने हेतु हिदायत
– कांवड़ियों के साथ उचित और सही व्यवहार करने हेतु हिदायत
– उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए अन्य आदेशों और निर्देशों से सभी को अवगत कराना
– अपराधियों के विरुद्ध निवारक कार्रवाई करने हेतु हिदायत
– विवेचकों का अर्दली रूम और विवेचना को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु हिदायत