राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ड्रिल करवायी गई तथा मानक के अनुसार व स्वच्छ वर्दी धारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष, 112 कार्यालय, शस्त्रागर, परिवहन शाखा, स्टोर रूम, भोजनालय, बैरक, निर्माणाधीन बैरक व पुलिस लाइन आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बाराबंकी: कचहरी में कृपाण ले जाने से सरदार को रोका, सरदार ने छोड़ी पेशी लेकिन कृपाण नहीं