पुलिस महानिरिक्षक अलीगढ दीपक कुमार द्वारा थाना सोरों का किया औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

कासगंज
संवाददाता : ज्ञानीराम सोनी
कासगंज-पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षे़त्र दीपक कुमार द्वारा दिनाकं 14-2-2023 थाना सोरों का औचक निरिक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान भी मौजूद थे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चेक किया। साथ ही हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादीयों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जायें। उनकी समस्या को सुनकर उनकी हर सभंव मदद की जायें। इसी के साथ कार्यालय मे सभी रजिस्टर को चेक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिली उनका सुधार करने के तथा दस्तावेजों को अच्छी तरह रखने व रख रखाव को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना परिसर बैरक व बन्दीग्रह आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।