लू लगने से दरोगा की मौत: खेत में लगी आग बुझाने के लिए एक किमी० पैदल चले, उल्टी के बाद हुए बेहोश

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावा गांव में एक गन्ने के खेत में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पीआरवी 112 आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इस दौरान भीषण गर्मी के कारण एक दरोगा बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावा गांव में गन्ने के खेत में आग लगने की सूचना पर पीआरवी 112 मौके पर पहुंची। इस पीआरवी में तैनात दरोगा अनिल कुमार शर्मा भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि पीआरवी 112 वाहन के खेत तक न पहुंच पाने के कारण सभी पुलिसकर्मी लगभग एक किलोमीटर तक भागते हुए पहुंचे, जिसके बाद बेहोश होकर गिर पड़े।

तुरंत पुलिस कर्मियों ने दरोगा अनिल शर्मा को आनन-फानन में  सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाराबंकी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।