शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

स्थानीय समाचार

शंकर नाथ दुबे (ब्यूरो चीफ)

अयोध्या
अयोध्या: सुधांशु इनोवेशन क्लासेस ग्रुप के सभी शाखाओं में हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस । शिक्षक दिवस के मौके पर कोचिंग के निदेशक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को बेहद साधारण परिवार में हुआ था।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बीसवीं सदी की अहम शख्सियतों में एक माना जाता है। वो महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ रहे।उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जिंदगी में एक ऐसा वाकया हुआ,जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।हालांकि ये घटना ये बताती है कि उन दिनों वह अपने परिवार की साधारण स्थिति से कितने मजबूर थे।लेकिन ये अच्छा ही हुआ, इसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।अक्सर हम कहते हैं कि किस्मत जो करती है,अच्छे के लिए करती है।सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ भी ऐसा ही हुआ था। वो महान दार्शनिक बने लेकिन ये उनकी इच्छा नहीं थी।जिस शख्स की विद्वता की वजह से पूरे देश ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया।जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर घोषित किया गया।उस शख्स की जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव उसकी गुरबत की वजह से आया। श्री सुधांशु ने आगे और कहा कि
विद्यार्थी के अन्दर जो उर्जा व शक्ति रहती है उसे जगाना शिक्षक का काम है । श्री सुधांशु ने कहा कि विद्यार्थियों को कम से कम 8 घण्टे का समय पढ़ाई में इनवेस्ट करना चाहिए जिस प्रकार लोग शेयर मार्केट में पैसा इनवेस्ट करते है तो एक दिन बडी सफलता प्राप्त करते है उसी प्रकार शिक्षा है। आज हम शिक्षक दिवस के रूप में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उनके विचारों पर चलने का आवाहन करते हैं। इस मौके पर मैनेजर शैलेन्द्र , दिव्यांशु श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, पवन पाण्डेय, नन्द कुमार तिवारी, व अन्य समस्त सम्मानित अध्यापक उपस्थित रहे।