संवाददाता : सलीम जावेद
वाराणसी :आज दिनांक 29 जून 2025 बरोज़ रविवार समय 3 बजे भारतीय फन ए सिपाहगिरि एसोसिएशन अखाड़ा जुलूस की जनरलबाडी की एक अहम मिटिंग गुलिश्ताँ स्कूल काज़ीसादुल्लाह पुरा में रखी गई मिटिंग शांति पूर्वक निकालने की अपील किया गया. वाराणसी भारतीय फन ए सिपाहगिरि एसोसिएशन की अखाड़ा जुलूस जनरलबाडी की एक अहम बैठक थाना जैतपुरा के अंतर्गत गुलिस्तां स्कूल में अखाड़ा जुलूस को लेकर निम्न बातों पर सभी पदाधिकारी गण को अवगत कराया गया
1– प्रशाशन की गाईडलाईन के अनुसार ही अखाड़ो को उठाया जाएगा
2– कमेटी का बजड पेश किया गया
3– सचिव मास्टर शहाबुद्दीन ने अखाड़ों को लेकर अच्छे अन्दाज़ में प्रशाशन की बात बताई
4– सरपरस्त हाजी इस्तियाक़ अहमद साहब ने भी अखाड़ों के जुलूस को अमन व आमान के साथ चलने की हिदायत दी
5– लिगल एडवाईज़र एडोकेट अब्दुल्लाह खालिद ने भी तामाम अखाड़ो के खलिफाओं को अच्छी नसीहत आमेज़ बातें बताई
6– महासचिव मोहम्मद शाहिद साहब ने लोगों को बताया कि कोई भी मामला हो तो प्रशाशन से अच्छे अन्दाज़ में बात करें
7– सरपरस्त एसोसिएशन हाजी मुख्तार अहमद साहब ने अखाड़ों के नियम कानून व ज़ाब्तों पर अच्छी रौशनी डाली और तामाम खलिफाओं को हिदायात से नवाज़ा और ये तामाम लोगों से तय कराया कि कमेटी की सालाना फीस इस साल यानी 2025 से 200/= रुपिये कराया सभी लोगों ने ताईद किया
8– ब इजाज़त सदर मीटिंग का समापन किया गया
मीटिंग में शामिल अध्यक्षता असलम खलीफा और संचालन मोहम्मद शाहिद ने किया* मीटिंग में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संरक्षक हाजी मुख्तार अहमद व हाजी इस्तियाक अहमद ,अब्बुल हसन नायेब, मास्टर शहाबुद्दीन ,नेज़ामुद्दीन, मोहम्मद इकराम ,ज़ुल्फिक़ार अली , अब्दुल्लाह खालिद एडोकेट , मोबीन अहमद , आनन्द फादर , मुमताज़ खलीफा, युसुफ़ एडोकेट , मो सईद, मोहम्मद फारूक़ , शाकील खलीफा, बेलाल खलीफा, जहाँगीर खलीफा,वगैरह मौजूद रहे
