सूर्यभान सिंह/रामनगर बाराबंकी: जिले की तहसील व ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत सिलौटा विकास से कोसों दूर है।इस पंचायत के अंतर्गत आने वाले मरौचा गांव में लगभग कई महीनों से 2 सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े हुए हैं।जिन पर तरोई और अन्य झाड़िया उग गई है।लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ओर नही पड़ रही है जबकि सरकार लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मुहैया कराने हेतु जल जीवन मिशन जैसी कई योजनाएं चला रही है।इसी गांव के ग्रामीण रामतीरथ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह लगभग कई महीनों से बंद पड़े हैं।कई बार जिम्मेदारों को इस संबंध में अवगत कराया गया है।इस संदर्भ में जब हमारे संवादाता ने ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश्वर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नही थी।परसों आकर इन नलों को देखते हैं।फिर ठीक कराया जाएगा।अब देखना यह है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान देते है या नही।या फिर सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कागजों तक सीमित रख सरकार की मंशा पर पानी फेरते रहेंगे।