बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ग्राम प्रधान गढ़िया ने फहराया विभिन्न स्थानों पर तिरंगा
रिपोर्ट उमाकांत वश्वकर्मा
एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पूरा देश बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रहा है वही बलिया जनपद के रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के गढ़िया ग्राम सभा में ग्राम प्रधान हाजी आफताब अहमद मंटू भाई द्वारा ग्राम सभा के सभी प्राइमरी पाठशाला उच्च प्राइमरी पाठशाला सहित पंचायत भवन सहित अन्य जगहों पर तिरंगा फहराया और ग्राम सभा के तमाम नागरिकों और स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों और अध्यापक अध्यापिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल एक विद्या का मंदिर है जहां पर हमारे देश के नन्हे मुन्ने बच्चे सवारे जाते हैं और उनको शिक्षा दी जाती है जो आगे जाकर पूरे देश का नाम रोशन करते हैं आगे उन्होंने कहा कि जो भी विद्यालयों में कमियां हैं उसको जल्दी दूर कर दी जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान हाजी आफताब अहमद के साथ अधिवक्ता इंदल सिंह हाजी बबलू शैलेंद्र शर्मा इकबाल अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।