ढाका: टीम इंडिया और मेजबान बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पुजारा और अय्यर की अर्धशतकीय पारियों से भारत की दमदार वापसी
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजार और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट पर 278 रन बना लिए। पुजारा ने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाये, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। जबकि अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।अक्षर पटेल (13) दिन की आखिरी गेंद पर पगबाधा हो गये। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिये। भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत (45 गेंद में 46 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ चौथे विकेट के लिए पुजारा के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी।
चेतेश्वर पुजारा-श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 200 के पार
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर का 34वां अर्धशतक जड़ा है। भारतीय पारी की 60वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने यह उपलब्धि हासिल की। चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ककर बांग्लादेश के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया है। दोनों बल्लेबाज इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने टीम इंडिया के कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है।
पुजारा और अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला
बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन बुधवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 174 रन बना लिए। चाय के विश्राम के समय चेतेश्वर पुजारा 42 और श्रेयस अय्यर 41 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम ने इस सत्र में विकेटकीपर ऋषभ पंत का विकेट गंवाया, जिन्होंने 45 गेंद में 46 रन बनाये। इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले सत्र में टीम ने कप्तान के एल राहुल (22), शुभमन गिल (20) तथा विराट कोहली (1) के विकेट गंवा दिए।
लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 85 रन बनाए
पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। लंच के बाद शुरू हुए सत्र में ऋषभ पंत 46 पर आउट हो गए और भारत का चौथा विकट गिर गया। ऋषभ के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा 27 और श्रेयेश अय्यर 10 के निजी स्कोर पर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय टीम में केएल राहुल की अगुवाई में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज को साथ टीम इंडियामैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहला एक घंटा टीम इंडिया के नाम रहा। इसके बाद तीन विकेट गिरे और बंगलादेश ने शानदार वापसी की। भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग शुभमन गिल, केएल राहुल ने की।
शुरुआती एक घंटे में केएल राहुल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन सात रन के अंतराल में टीम इंडिया के तीन विकट गिरने पर टीम लडखडा गयी। भारत का पहला विकेट 14वें ओवर के दूसरी गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल को 20 रन के निजी स्कोर पर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर यासिल अली ने कैच कर आउट किया। टीम इंडिया को दूसरा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। वह भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 22 रन बनाकर खालिद अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम इंडिया ने महज चार रन और जोड़कर दूसरा विकेट पर 45 रन पर खो दिया।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टीम को संभालने के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन पर तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। लंच से पहले भारत ने तीन विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। लंच के बाद ऋषभ पंत का विकेट गिरा उन्हें मेहदी हसन ने 46 रन के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड किया। ऋषभ अर्द्धशतक से महज चार रन दूर थे। भारत को चौथा विकेट 112 रन पर गिरा। इस श्रृंखला का नतीजा भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
भारत इस श्रृंखला में रोहत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बमराह ओर ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के बिना उतरा है। ये सभी खिलाड़ी चोटिल हैं। भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा है। टीम को अगर जून में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ दोनों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट जीतने होंगे।
टीम इंडिया प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज हैं। जबकि बंगलादेश की प्लेइंग 11 में जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन शामिल हैं।