प्रतापगढ़।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
वॉलीबाल प्रतियोगिता मे तरौल विजई, उपविजेता बना मलखानपुर
खिलाड़ी की जीत ही उसकी पहचान है, मेहनत ही उसकी जान है —- प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव

जिले के मान्धाता विकास खंड के तरौल गांव में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में तरौल की टीम ने फाइनल में मलखानपुर को 21-15 से किया शिकस्त
वॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी कमलेश यादव
इस प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया और सराय आनादेव तथा बासूराजा के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें बासूराजा की टीम रही विजयी
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर युवा वर्ग में जोरदार उत्साह देखा गया और भारी संख्या में दूर दराज से लोग इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आए थे।
भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समाजसेवी प्रदीप पाल ने वॉलीबाल प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर जयदीप यादव और उनकी टीम का अभिनंदन किया और कहा कि यह टीम युवा वर्ग को कर रही है प्रोत्साहित
तरौल प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने कहा कि युवा वर्ग को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की जरूरत है और हमारे क्षेत्र के युवा क्रीड़ा क्षेत्र में बहुत तेजी से उभर रहे हैं, खिलाड़ी की जीत ही उसकी पहचान है और मेहनत ही उसकी जान है।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में स्कोरर प्रिंस कुमार, रेफरी प्रसून शुक्ल, नरेंद्र सरोज रहे और वहीं कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मुन्ना सरोज,प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव, आजाद यादव, सपा नेता पप्पू यादव, प्रधान प्रत्याशी सबीहुद्दीन, सुनील पटेल, विमल कुमार, विशंभर नाथ, मिथलेश यादव सहित क्षेत्रीय लोग रहे मौजूद।
National Khabar 9
9415860759