बांदा
जनपद के बबेरू कस्बे पर इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेल महोत्सव के अंतर्गत ज्वाला कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबले पर अयोध्या बनाम गोरखपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें अयोध्या की टीम ने गोरखपुर की टीम को 9 विकेट से हराकर ज्वाला कप 2023 कब्जा किया है। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज ग्राउंड में ज्वाला प्रसाद शर्मा मेमोरियल 14वां अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के फाइनल मुकाबला गोरखपुर बनाम अयोध्या के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए, वही अयोध्या की टीम ने 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11.3 ओवर में 120 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच 9 विकेट से जीत लिया। वहीं विजेता अयोध्या टीम के कप्तान व उनकी पूरी टीम को विजेता ट्राफी ज्वाला कप व एक लाख ग्यारह हजार रुपए दिया गया। वही उपविजेता टीम गोरखपुर के कैप्टन विनायक सिंह व उनकी टीम को ट्राफी व 61000 हजार रूपए देकर सम्मानित किया। वही मैन ऑफ द मैच अयोध्या के तेज विस्फोटक बल्लेबाज रवि सिंह को ट्राफी व 5100 रूपए दिया और पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अंशुमान को मैन ऑफ द सीरीज में ट्राफी 11000 रूपए देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री रामकेश निषाद के ना आने पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा जयप्रकाश अनुरागी के द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन विजय पाल सिंह राम लखन चौरसिया महेंद्र गुप्ता सुरेंद्र साहिल पंकज द्विवेदी विष्णु प्रताप सिंह राजेंद्र प्रसाद कुलदीप गुप्ता शिवशंकर असगर अली सहित हजारों की संख्या पर दर्शकों ने भरपूर फाइनल मैच का आनंद लिया।
