बरदह आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल राजभर
आजमगढ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव में आज सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित सिवान में एक ट्युबेल के पास बाइक सवार बदमाश गोली मारकर युवक की हत्या कर फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटन की छानबीन में जुट गये । लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय जो वाराणसी में मेडिकल रिप्रजन्टेटिव का काम करता था वह रविवार को घर आया था। सोमवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के सिवान में खेतों की तरफ गया था। वह एक टयुबेल के समीप पहुचा ही था कि तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक के उपर ताबडतोड गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गांव के सिवान के समीप युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की छानबीन पुलिस कर रही है जल्द ही हमलावरों को गिरफतार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी । परिजनों की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जायेगी।
