रामनगर में चोरों ने मचाया तांडव,नगदी समेत सोने -चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वल में चोरों ने रात में घर मे घुसकर 25 हज़ार की नगदी समेत सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुढ़वल की निवासी आकांक्षा शुक्ला पुत्री स्व0 सुरेंद्र कुमार शुक्ला के घर मे अर्द्धरात्रि में चोर घुस गए और फिर घर मे रखे 25 हज़ार रुपये और सोने की अंगूठी समेत 2 चांदी के सिक्के ले गए।
सुबह जब आकांक्षा शुक्ला पुत्री स्व0 सुरेंद्र कुमार शुक्ला की नींद खुली तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है बैग में रखे पैसे व आभूषण सब गायब है।
पीड़ित परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी साथ ही रामनगर थाने पर भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।