कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत में हर वर्ष के भांति इस साल भी दुर्गा की प्रतिमा को शांतिपूर्ण और सौहार्द भाव से शुभारंभ किया

Social

संवाद दाता:- सुमन कुमार 

मधेपुरा जिला। के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला पंचायत वार्ड नंबर 13 में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी दुर्गा की प्रतिमा को शांतिपूर्ण और सौहार्द भाव से शुभारंभ किया गया इसमें सभी नवयुवक संघ एवं इसराइन बेला पंचायत के गणमान्य व्यक्ति तथा सभी नवयुवक संघ की बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही हरेक साल की भांति इस साल भी माता दुर्गा को नौवे दिन की पूजा पाठ तथा मेला का उद्घाटन किया गया जिसमें हमारे इसरायन बेला पंचायत के जुझारू समिति उम्मीदवार गणेश कुमार गौरव एवं कुमारखंड प्रखंड के बीजेपी के प्रखंड उपाध्यक्ष मणिकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तथा मेला संचालक रमेश कुमार सिंह नवयुवक संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह गोपाल सिंह नीरज कुमार सिंह तथा गांव के गण्यमन व्यक्ति एवं श्रीनगर थाना के पुलिस सहायक बाल मौजूद थे सभी ने मेला में शांति बनाए रखने के लिए विशेष कदम पर ध्यान रखते हुए मेला को शांति एवं सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हुए मेला को संपन्न करने का कोशिश में तात्पर्य हे हमारे संवाददाता ने मेला मलिक तथा इजरायन बेला पंचायत के भावी प्रत्याशी गणेश कुमार गौरव से बात करने की कोशिश की तो उन लोगों ने बताया कि हम लोग तथा ग्रामीण एवं पुलिस बल सभी मिल कर मेला में प्रोग्राम एवं मेला का शांतिपूर्ण से संपन्न करने का कोशिश हर संभव करूंगा तथा किसी भी लोगों को मेला में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो इस पर हमारे नवयुवक संघ के अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि इस मेला को आज 50 वर्ष हो चुके हैं आज तक यहां किसी भी तरह की कोई दिक्कत या कोई अनहोनी तरह की बात नहीं हुई है इस साल भी हम लोग कोशिश करेंगे और माता रानी से विनती करेंगे की मेला में घूमने वाले सदस्य को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसलिए हम सभी ग्रामीण एवं पुलिसकर्मी हर हमेशा 24 घंटे शक्रिया एवं चुस्त एवं दुरुस्त रहेंगे ताकि मेला में आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो फिलहाल यहां मेला निगरानी में मेला मलिक रमेश कुमार सिंह पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिखे।