प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने किया तीन ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश,
मांधाता विकास खंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में प्रभारी बीडीओ विजय कुमार कर रहे बारी बारी से निरीक्षण, विकास कार्य सहित स्वच्छता पर दे रहे निर्देश,
प्रभारी बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मांधाता विकास खंड के किसी भी पंचायत भवन पर तैनात पंचायत सहायक यदि पंचायत भवन पर नहीं रहते उपस्थित तो कारण बताओ नोटिस अथवा स्वैच्छिक त्यागपत्र देंकर सचिव और कार्यालय को सूचित करें जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य न हो बाधित, हरिहरपुर में तैनात पंचायत सहायक से मांगी गई है कारण बताओ नोटिस, मनरेगा योजना अंतर्गत हरिहरपुर श्यामलाल के घर से पंचायत भवन तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया जिसमें 17 श्रमिक मौके पर उपस्थित थे कार्य कार्यस्थल पर मास्टर रोल नहीं पाया गया जिससे कार्य स्थल पर श्रमिकों की वास्तविक स्थिति का मिलान मास्टर रोल से नहीं किया जा सका भविष्य में कार्यस्थल पर मास्टर रोल रखने हेतु निर्देशित किया। वहीं शिवरा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत जीत लाल के चक से शिवरा पुल तक बांध निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया जिसमें मौके पर 26 श्रमिक उपस्थित मिले कार्य स्थल पर मास्टर रोल भी पाया गया प्रभारी बीडीओ विजय कुमार ने ग्राम पंचायत मिश्रपुर मे समीक्षा बैठक में अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचना ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दी गई थी, जिसकी स्थलीय परीक्षण किया गया परीक्षण पाया गया की लाभग्रही तफज्जुल पत्नी तजमुन हुसैन का प्रधानमंत्री आवास नींव स्तर तक निर्मित पाया गया जिन्हें आवास निर्माण हेतु दो किस्त दिया जा चुका है ग्राम पंचायत सचिव नेहा सिंह को दो दिवस के अंदर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी बीडीओ के इस तरह से औचक निरीक्षण से ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों में बढ़ोत्तरी और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से धरातल पर कार्य होगा और सरकार के सपनों को साकार किया जाएगा।
National Khabar 9
9415860759