प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने हरचेतपुर में किया ग्राम चौपाल और कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

प्रतापगढ़

✍️✍️✍️✍️✍️

अतुल कुमार यादव 

प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने हरचेतपुर में किया ग्राम चौपाल और कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

 

शासन के निर्देशन में जिले के मान्धाता ब्लाक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम ने शुक्रवार को हरचेतपुर ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आशा देवी प्रधान ने की। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आईडी, पेंशन, अंत्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी कार्ड सहित तमाम पात्र लाभार्थियों को जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार यादव, प्रिया सिंह पंचायत सहायक, अनिल कुमार सफाई कर्मचारी सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
वहीं प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा अलग-अलग ग्राम सभा का दौरा कर ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया और ग्राम सभा में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गौतम ने वीरमपुर, बालापुर, धनीपुर, पितईपुर और तरौल और सुमेरपुर ग्राम सभा का औचक निरीक्षण किया वीरमपुर सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर मौजूद मिली सामुदायिक शौचालय उपयोग में लाया जा रहा है और साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी है औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने वीरम पुर, धनीपुर और बलापुर का आरआरसी सेंटर गुणवत्ता युक्त स्थापित पाया गया और क्रियाशील है सचिव को निर्देशित किया गया की ई रिक्शा कचरा गाड़ी के जरिए डोर टू डोर कचरा जमा कर आरआरसी सेंटर लाकर संयंत्र को क्रियाशील स्तिथि में रखना सुनिश्चित करें। बलापुर आरआरसी सेंटर अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया गेट टूटा पाया गया सचिव राकेश सरोज को पुनः मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत श्रम परक संचालित कार्यों का निरीक्षण किया गया ग्राम सभा पितईपुर स्थित बड़ी नहर से संतोष के घर बार्डर तक नाली की खुदाई और सफाई कार्य में 42 मजदूर काम करते पाए गए गर्मी के कारण सेक्रेटरी को छांछ और शुद्ध पेयजल और मेडिकल किट्स कार्यस्थल पर रखने के लिए निर्देशित किया गया पितईपुर में कार्यस्थल पर महिला मेठ उपस्थित रही। ग्राम सभा सुमेरपुर में राम खेलावन के घर से तरौल बार्डर तक नाला खुदाई कार्य में 29 मजदूर काम करते हुए पाए गए गर्मी को देखते हुए कार्यस्थल पर छांछ शुद्ध पेयजल और मेडिकल किट्स कार्यस्थल पर रखने के लिए निर्देशित किया गया महिला मेठ सुमेरपुर कार्यस्थल पर उपस्थित पाई गयी। प्रभारी खंड विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मचा है गुणवत्ता युक्त विकास कार्य को लेकर प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गौतम के कार्य की सराहना हो रही है। इस तरह से ग्राम पंचायतो का निरीक्षण करने से धरातल पर विकास होना संभव है और पात्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है।

National Khabar 9

9415860759