आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में महिलाओं के द्वारा एक टीचर की चप्पलों से धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। जिसके बाद गुरुवार को बच्चियों की शिकायत पर गुस्साएं परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक की चप्पलों और लात-घूसों से पिटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे स्कूल में हंगामा होने लगे। अफरा-तफरी के माहौल में कुछ लोग महिलाओं को रोकने की कोशिश भी करते हैं।
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के फुलपुर ब्लॉक के सराया खुर्द प्राथमिक विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीस सेंकड के वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ महिलाओं की भीड़ लगी हुई हैं। वहीं पर कुछ पुरुष भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच महिलाओं ने एक व्यक्ति को चप्पलों से पिटाई करने लगती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि महिलाएं जिसकी पिटाई कर रही है, वहीं आरोपी शिक्षक है। इसके बाद चार अभिभावकों ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया था कि शिक्षक पढ़ाने के बहाने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। कई दिनों से वह छेड़खानी से परेशान थी। इतना ही नहीं मना करने पर पीटने की धमकी भी देता था। एक बार फिर गुरुवार को यह हरकत की और बच्चियों ने घर जाकर पूरी आपबीती बताई। इस बात की जानकारी जैसे ही छात्राओं के परिजनों को हुई तो वह भड़क उठे। घर की महिलाएं आनन-फानन में स्कूल पहुंचीं और हर कमरे में जाकर आरोपी शिक्षक की तलाश करने लगीं। तभी, एक कमरे में महिलाओं को आरोपी शिक्षक खड़ा मिला। उसके बाद हंगामा करते हुए शिक्षकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।
पुलिस को अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक गोदी पर बैठाने के बहाने उनसे गंदी हरकत करता था। छात्राओं के गाल नोचता और घाघरा उठाता था। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक बांकेलाल यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल करने में जुट गई है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि चार बच्चियों के परिजनों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की FIR दर्ज कराई है। इस मामले में 354 और पॉस्को एक्ट में मुकदमा कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विवेचना को बहुत जल्द पूरा कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।