चुनावी चश्मे से ना देखें क्योंकि 2019 में हमने जो किया था शिलानाथ, उसका हो चुका है उद्घाटन
आजमगढ़ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपए की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी, इसमें आजमगढ़ के एयरपोर्ट का लोकार्पण भी शामिल है, प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के मौसममें पहले क्या हुआ करता था पहले की सरकारों में बैठे हुए लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी तो उनकी हिम्मत इतनी हो जाती थी किपार्लियामेंटमें भी रेलवे की नई-नईयोजनाएं शुरू कर देते थे, बाद में कोई पूछने वाला नहीं था, कभी चुनाव से पत्थर गाड़ दिया करते थे, फिर वह पत्थर खो जाते थे, और नेता भी खो जाते थे, कहा कि जब मैं 2019 के समय कोई योजना का घोषित करता था, या शिलान्यास करता था तो यही होता था कि यह तो चुनाव है इसलिए हो रहा है, आजदेश देख रहा है मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है । 20 19 में जो हमने शिलान्यास किया था, वह चुनाव के लिए नहीं किया था, आज उसे धरातल पर उतरते देख सकते हैं, उद्घाटन कर चुके हैं ।
आज 20 24 में भी चुनावी चश्मा से ना देखें, मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाएंगे, देश तेज गति से दौड़ रहा है, देश विकास की गति के साथ दौड़ा रहा है । आजमगढ़ में इतना प्रेम मिला, देश भर के लोग आज जुड़े हुए हैं, देख रहे हैं यह प्यार अद्भुत है, जितने लोग छांव में है, उससे ज्यादा धूप में तप रहे हैं, मैं आजमगढ़ के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, की इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हुए हैं । आजमगढ़ को एक गारंटी देता हूं कि यह कल का आजमगढ़ अब विविदेश तक रहने वाले लोगन को बहुत खुशी मिलत हुई, इसके पहले जब हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन काली, तब सब आदमी कहत रहल कि अब लखनऊ हम लोग ढाई घंटे में पहुंच जाइब, अब तो अपने आजमगढ़ में जहाज उतारे के ठिकाना हो ग इल, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी बा, पढ़ाई, दवाई क इंतजाम के लिए बनारस कम जाए के पड़ी, आजमगढ़ का जातिवाद परिवारवाद वोट बैंक के भरोसे बैठे इंडिया गठबंधन की नींद तुष्टिकरण की राजनीति थी, पिछले 10 वर्षों से यह क्षेत्र विकास की गतिदेख रहा है । प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मोदी का परिवार नहीं है, लेकिन 140 करोड़ जनता हमारा परिवार है ।
रजादेपुर के महंत समर्थकों के साथ पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित रजादेपुर मठ के महंत शिवसागर भरती अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे, उन्होंने कहा कि देशके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश का विकास कर रहे हैंउड़ा रहा है । पूर्वांचल में जातिवाद,कास का गढ़ रहेगा । आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है, प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में कहा कि यहां से लेकर