रिपोर्टआशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़ जनपद के भारत संकल्प यात्रा का सम्मेलन जहानागंज ब्लॉक के अकबेल पुर मे आयोजित था जिसमे जनपद के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने हमें आजमगढ़ मे भेजनें से पहले जो मंत्र दिया था आज कहा कि अपनी कलाकारी के माध्यम से जनपद के पीड़ित का सहारा बनना साथ ही कलाकारी के माध्यम से लोगो का विकास करना जिसके चलते आज जहाँ भी जनपद के जिस विधानसभा मे भोजपुरी फ़िल्म बनती है वहा की सड़क भी बनती है, वही सांसद ने अपने सम्बोधन मे जनपद के सड़को के विकास को बताते हुए यह भी बताया कि जनपद मे विधानसभा की जो सडके 40वर्षो मे नहीं बन सकी वहा की सडके बनकर तैयार हो गई है जिसके लिए सांसद ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बनत एयर पोर्ट बाटे मोदी के राज मे साइकल छोड़ अब आजमगढ़ उडी जहाज मे