सड़क हादसे में ओझौली गाँव निवासी कार सवार युवक के सीने के आर- पार हुआ आयरन एंगल मौके पर ही हुई मौत

स्थानीय समाचार

आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ वाराणसी हाईवे पर चोलापुर क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में लग्जरी कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके सगे भाई की जान तो बच गई मगर गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क किनारे लगे डिवाइडर से तेज रफ्तार कार टकराने के कारण हादसा हुआ। आजमगढ़ के ओझौली गांव निवासी दो सगे भाई दुर्गा प्रसाद सिंह व अमन कुमार सिंह देर रात करीब 2 बजे हौंडा सिटी कार से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत गोला स्थित बाईपास के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सेफ्टी डिवाइडर से टकरा गई। घटना में सेफ्टी डिवाइडर पर लगा आयरन एंगल कार को चीरते हुए अंदर जा घुसा। जो ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे अमन सिंह 27 के सीने में घुस गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कार चला रहा दुर्गा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर जुटे ग्रामीण नजारा देख सहम से गए। सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों भाइयों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। प्रयागराज के एक स्कूल में शिक्षक अमन कुमार अविवाहित था। गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं।