पति पत्नी के बीच हुए मारपीट में पति ने दांत से काटी पत्नी की नांक

CRIME स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
पति पत्नी के बीच हुए मारपीट में पति ने पत्नी की नाक काट ली। घायल अवस्था में महिला को पास की सीएचसी भर्ती में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक पति ने अपने दांतो से महिला की नाक काटी है। महिला अपने मायके दरियाबाद कोतवाली के गोपालपुर गांव आई थी। पति का ननिहाल भी मायके के बगल के गांव टोडरपुर में है। पति रिंकू अपने ननिहाल आया था। वही अपनी पत्नी निशा को फोन करके बुलाया और घर चलने के लिए दबाव बनाने लगा। पत्नी के मना करने के बाद दोनो की आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसके बाद गुस्से में रिंकू ने निशा की नाक दांतो से काट लिया। पत्नी निशा 3 माह से अपने मायके में ही रह रही थी। रिंकू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। अभी कुछ दिनों पहले अपने घर कोतवाली राम सनेही घाट के अंर्तगत हथौंधा गांव आया था। घायल महिला को सीएचसी लाया गया था। जहा डॉक्टरों ने उसको हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मामले में भाई के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।