शिक्षा में सुधार करें शिक्षक उप जिलाधिकारी

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

शिक्षा में सुधार करें शिक्षक उप जिलाधिकारी
पयागपुर –विकास क्षेत्र स्तरीय हमारा आंगन –हमारे बच्चे कार्यक्रम त सहायक शिक्षण सामग्री प्रशिक्षण का उद्घाटन उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने किया l उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें जिससे नए समाज का विकास किया जा सके इसके लिए मातृशक्ति आगे आएं ,आंगनबाड़ी व प्राथमिक के बच्चे एक ही परिवार के बच्चे हैं इसलिए हम सभी को पूर्ण मनोयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी व बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने सहायक शिक्षण सामग्री, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सहज पुस्तिका चार्ट , पोस्टर व दीक्षा एप के प्रयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की , अच्छे शिक्षक, शत प्रतिशत उपस्थित छात्रों को पुरस्कृत करने की विस्तृतरूप से कार्ययोजना बतायी l
कार्यक्रम को एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ला, दिलीप त्रिपाठी, यादवेंद्र चौधरी ,पवन कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया l कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षा संकुल गोपाल जी शुक्ला ने किया, इस अवसर पर अभिकेश त्रिपाठी, तनुजा सोनी ,ज्योति, कार्यकत्री उमा त्रिपाठी, पूनम सिंह दीपिका , संगीता मिश्रा, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्र, तरूण आर्य, आलोक शुक्ला आदि शिक्षक व कार्यकत्रि र्मौजूद रहीं l