राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धूमधाम से माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भक्त माता के गानों पर थिरकते हुए घाट पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जित की गयी। बाराबंकी के रामसनेहीघाट अंतर्गत अलियाबाद में धूमधाम से माता की शोभायात्रा निकली। सर्वेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर माता का जुलूस गुलचपा कला होकर अलियाबाद नगर भ्रमण करते हुए निकली। जुलूस अलियाबाद चौराहा होते हुए बबुआपुर पहुंचा। जुलूस के दौरान घर घर माता की आरती की गयी। जहां जगह जगह भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। महामाई के जुलूस में अलियाबाद, गुलचपा, बरहुवाँ, रसूलपुर, बेलहरी समेत दर्जनों मूर्तियां निकली। भक्त पूरे रास्ते डीजे पर भक्ति गीत एवं भजनों पर नाच रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। कोई अनहोनी न हो इसलिए प्रशासन भी लगातार नजर बनाए हुए था। सभी मूर्तियां नगर भ्रमण करते हुए दिग्घी धाम पहुंची जहां मूर्तियां को विसर्जित किया गया। विसर्जन के दौरान विपिन, लवकुश, सतीश, राधे, शिवप्रकाश, विजय समेत हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
