बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर( बहराइच) खंड विकास कार्यालय में अधिकारियों के नाक के नीचे ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर जमकर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है, वहीँ जिम्मेदार अधिकारी अनजान हैं,सरकार द्वारा लाखो रुपये खर्च कर सभी ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों का आधुनिकीकरण कर सभी दस्तावेज आन लाइन कर दिया गया है और ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आदि अब आन लाइन ही जारी किए जा रहे है किन्तु अभी भी कई ग्राम पंचायत अधिकारी आधुनिक तकनीक या व्यस्तता के कारण यह कार्य अन्य माध्यमो से करा रहे हैं जिसके कारण इन बिचौलियों द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही हैं ऐसे ही विगत कई वर्षों से एडीओ पंचायत कार्यालय में ही प्राइवेट आपरेटर खुलेआम लोगो से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रु 200/-से 500/-रुपये तक वसूली कर रहा है ,गुरुवार को ग्राम पंचायत हासुआपारा निवासी सकीना, अमदापुर निवासी ननके व लालपुर निवासी रामछबीले ने बताया कि जन्म प्रमाणपत्र के लिए उसे तीन दिन तक दौड़ाया गया जब तैनात ऑपरेटर जितेंद्र शुक्ला को 200/-रुपये दिया तब जाकर प्रमाण पत्र दिया, इसीप्रकार काशीजोत निवासी रामकुमार ने बताया कि वह भी लगातार दो दिन ब्लाक दौड़ कर आ रहा है लेकिन पैसा न दे पाने के कारण उसे दौड़ाया जा रहा है, इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली के सम्बंध में उन्हें कुछ भी पता नहीं है, इस सम्बंध में एडीओ पंचायत से जांच करवाऊंगा, ऐसे में प्रश्न ये उठता है कि आखिर वर्षो से एडीओ पंचायत कार्यालय में चल रहे इस गोरखधंधे से उच्चाधिकारी कैसे अंजान बने हुए हैं,